Goods Train Bogie Derails In Gurugram|गुरुग्राम में मालगाड़ी की बोगी पटरी से उतरी,ट्रेन से जा टकराया

2023-01-23 4

#Gurugram #Train #BogieDerails
गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। रविवार की देर रात एक मालगाड़ी की धमक से साथ वाले ट्रैक पर खड़ी दूसरी मालगाड़ी के गार्ड की बोगी खुद चल पड़ी। कुछ दूर आगे चलने के बाद वह मालगाड़ी से टकरा गई। हालांकि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है सूचना के बाद रेलवे और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे।रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।

Videos similaires